FIFA World Cup 2034: 2034 मेंस फीफा विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बोली लगाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सऊदी अरब अब इस विश्व कप की मेजबानी करेगा. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने खुद इस बात की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की है.
जियानी ने लिखा, 'फीफा विश्व कप के अगले दो संस्करण अफ्रीका और यूरोप में आयोजित किए जाएंगे. जिसमें तीन स्पेशल मैच दक्षिण अमेरिका में खेले जाएंगे और 2034 में यह टूर्नामेंट सऊदी अरब में खेला जाएगा.'
Satwik-Chirag की जोड़ी को BWF रैंकिंग में हुआ बड़ा नुकसान, PV Sindhu हुई टॉप-10 से बाहर
बता दें कि फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया (FA) ने मंगलवार को एक बयान में कहा था, "हम सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस निष्कर्ष में पहुंचे हैं कि 2034 में होने वाले FIFA विश्व कप के लिए बोली नहीं लगाएंगे।"