Asian Games 2023: एशियन गेम्स का चौथा दिन भारतीय पुरुष मुक्केबाजों के लिए निराशाजनक साबित हुआ क्योंकि शिव थापा शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गए.
पुरुषों के 63.6 किग्रा राउंड 16 मुकाबले में किर्गिस्तान के खिलाड़ी ने थापा को 5-0 से शिकस्त दी. मालूम हो कि शिव थापा मुक्केबाजी में देश के लिए शीर्ष पदक दावेदारों में से एक थे.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिखा गजब नजारा, 100 मीटर रेस में अकेला दौड़ा एथलीट
उनके अलावा संजीत कुमार भी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए. वो 93 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के पूर्व एशियाई चैंपियन और विश्व पदक विजेता लज़ीज़बेक से 0-5 से हार गए.