भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स में उपविजेता रहकर अपने ग्रैंडस्लैम करियर का समापन किया. सानिया के फाइनल में हार के बाद उनके पति शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इसमें उन्होंने लिखा, 'तुम खेलने वाली हर महिला के लिए एक उम्मीद हो. तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर गर्व है. तुम कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हो. ऐसी ही हमेशा मजबूत बनी रहो. बेहतरीन करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.'
शोएब के इस पोस्ट के काफी मायने हैं, क्योंकि दोनों के बीच तलाक को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं.