भारत के लिए यूएस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से एक अच्छी तो एक बुरी खबर आई है. एक तरफ जहां दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सीधे गेम में हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई तो वहीं लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज सिंधू को चीन की गाओ फांग जि ने 22-20, 21-13 से हराया जबकि भारतीय बैडमिंटन के युवा सितारे लक्ष्य ने भारत के ही शंकर मुथुसामी सुब्रह्मण्यम को 21-10, 21-17 से मात दी.
सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना चीन के लि शि फेंग से होगा.
सिंधू एक बार फिर अपने से काफी नीची 36वीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी से हार गईं. पहले गेम में सिंधू लंबी रेलियां नहीं लगा सकी. जबकि दूसरे गेम में फांग जि सिंधू पर पूरी तरह से हावी दिखाईं दी.