शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु जापान की साएना कावाकामी को मात देकर सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. उन्होंने दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी साएना कावाकामी पर 21-15 21-7 से आसान जीत दर्ज की. इसके साथ ही सिंधु ने सिंगापुर ओपन में भारत के लिए एक रजत पदक पक्का कर लिया है. अब वह 2022 सीजन के अपने पहले सुपर 500 खिताब से महज एक जीत दूर हैं.
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दोनों सेटों में विपक्षी पर हावी दिखीं और मुकाबले को तीसरे सेट तक जाने नहीं दिया. अगर सिंधु रविवार को होने वाला फाइनल मैच जीत जातीं हैं तो ये इस टूर्नामेंट का उनका पहला खिताब होगा.
बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल मैच में चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.