सोमालिया के खेल मंत्री ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ पूरी करने में एक महिला धावक को 21 सेकंड से अधिक समय लगने के बाद देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. बता दें कि नसरा अबुकर अली चीन में छात्र खेलों में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में शामिल हुईं, लेकिन वह आखिरी स्थान पर रहीं.
फुटबॉल में दिखा दिल दहला देने वाला मंजर, फूट-फूटकर रोने लगे Marcelo
उन्होंने यहां रेस पूरी करने के लिए लगभग 22 सेकंड का समय लिया. ऐसा होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नसरा की जमकर खबर ली और उन्हें इतिहास की सबसे खराब एथलीट बताया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें अन्य महिला एथलीटों को दौड़ के लिए तैयारी करते हुए और शुरुआत से पहले स्टांस लेते हुए देखा गया, जबकि नसरा ऐसा करने के लिए भी संघर्ष कर रही थीं.
वह बिल्कुल भी फिट नहीं दिख रही थीं. इसके बाद जैसे ही बजर बजता है, झुके हुए एथलीट आगे दौड़ने लगते हैं और अली को बहुत पीछे छोड़ देते हैं. अन्य एथलीट तुरंत रेस पूरी कर लेते हैं, लेकिन नसरा आधी दूरी ही तय कर पाती हैं.