कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौर जारी है. शुक्रवार की रात साउथ कोरिया ने एक और उलटफेर करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाल को 2-1 से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही साउथ कोरिया ने 12 साल बाद अंतिम 16 का टिकट भी हासिल कर लिया है. हालांकि, हारकर भी पुर्तगाल ग्रुप एच में टॉप पर रही.
अब आईपीएल में भी लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम, जानिए कैसे काम करेगा यह नया फॉर्मूला
वहीं, दूसरी ओर कैमरून से हारने के बावजूद भी ब्राजील ने ग्रुप जी को टॉप करते हुए नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है. कैमरून ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को 1-0 से मात दी. कैमरून ब्राजील को हारने वाली अफ्रीका की पहली टीम बनी है. मैच में एकमात्र और निर्णायक गोल विन्सेंट अबूबकर ने 92वें मिनट में दागा. राउंड 16 में ब्राजील की टक्कर अब साउथ कोरिया से होगी.