ब्राजील की एक डिक्शनरी ने दिवंगत फुटबॉलर पेले को एक खास श्रद्धांजलि दी है. 'पेले' शब्द को बुधवार को माइकलिस डिक्शनरी में एक विशेषण के रूप में शामिल किया गया है और इसका मतलब है कोई ऐसा व्यक्ति जो "असाधारण, अतुलनीय, अद्वितीय" है. यह कदम उस अभियान का हिस्सा है जिसके अंतर्गत ब्राजील के इस महान फुटबॉलर को खेल से परे उनके योगदान का सम्मान करने के लिए 125,000 से अधिक हस्ताक्षर कराए गए.
तीन बार के विश्व कप चैंपियन का दिसंबर में 82 साल की उम्र में पेट के कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.
Wrestlers Protest: 'बेटियों के मन की बात भी सुनें', धरने पर बैठीं पहलवानों ने पीएम मोदी से की अपील