केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा. उन्होंने कहा है कि सितंबर 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान आईओसी के पूर्ण सदस्यों के सामने एक रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी-20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है.