भारतीय हॉकी स्टार रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली में स्टेडियम बनाया गया है और यह सम्मान पाने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन गई.
एमसीएफ रायबरेली का नाम अब ‘रानीस गर्ल्स हॉकी टर्फ’ रखा गया है. रानी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा की जिसमें उन्हें खिलाड़ियों से बात करते और स्टेडियम का उद्घाटन करते देखा जा सकता है.
रानी ने ट्वीट किया ,‘‘अपनी खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. खेल में मेरे योगदान को देखते हुए एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम रानीस गर्ल्स हॉकी टर्फ रखा गया है.’’
उन्होंने आगे लिखा,‘'मेरे लिये यह भावुक और गर्व महसूस करने वाला पल है. अपने नाम पर हॉकी स्टेडियम वाली मैं पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हूं. मैं इसे भारतीय महिला हॉकी टीम को समर्पित करती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा.’’
मीराबाई चानू को बीबीसी से मिला खास सम्मान, बनीं ऐसा मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी