आपने कितनी बार किसी खेल संस्था को किसी एथलीट से माफी मांगते हुए देखा है? शायद ही कभी, है ना? लेकिन ऐसा ही हुआ भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु के साथ और वह भी मंगलवार को उनके 27वें जन्मदिन पर.
बैडमिंटन एशिया टेक्नीकल कमिटी के अध्यक्ष ने अप्रैल में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सिंधु के सेमीफाइनल मैच के दौरान रेफरी द्वारा किये गए 'ह्युमन एरर' के लिए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता से माफी मांगी है.
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सिंधु ने पहला सेट जीत लिया था और वह दूसरे गेम में 14-11 से आगे चल रही थी. उस समय सिंधु को समय बर्बाद करने के लिए एक पॉइंट पेनल्टी दी गई. इसके बाद खेल निर्णायक सेट में चला गया जिसे वर्तमान विश्व चैंपियन यामागुची ने जीता.
सिंधु ने समय बर्बाद नहीं करते हुए अनुचित अंपायरिंग के विरोध में विश्व निकाय और एशिया बैडमिंटन परिसंघ को एक पत्र लिखा था.
अधिकारी ने सिंधु से माफी मांगते हुए एक पत्र में माफी मांगते हुए लिखा कि इस मामले में कोई सुधार नहीं हुआ है और यह भूल दोबारा न हो, इसके लिए उन्होंने आवश्यक कदम उठाए हैं.
हैदराबाद की इस शटलर ने उस वक्त कांस्य पदक के साथ समझौता किया था और अपना असंतोष दिखाने के लिए पदक समारोह में शामिल नहीं हुईं थी.