स्टार फुटबॉलर और पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रिकॉर्ड्स का बड़ा खास नाता है. रोनाल्डो मैदान पर तो आए दिन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करते ही है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वो नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. इस कड़ी में अब रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है.
रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वह इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले इंसान हैं. रोनाल्डो के ट्विटर पर भी 105 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. रोनाल्डो के आसपास और उनके बाद दूसरे नंबर पर लियोनेल मेस्सी का नाम है, जिनके इंस्टाग्राम पर 375 मिलियन फॉलोअर्स हैं.