पिछले साल दिसंबर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब की टीम अल नासर में जाने के बाद ऐसी संभावना है कि 37 वर्षीय खिलाड़ी एएफसी चैंपियंस लीग में आईएसएल की तरफ से खेलने के लिए भारत आ सकते हैं.
सऊदी अरब की टीमों के पास ग्रुप-स्टेज में तीन जगह पक्की हैं और उन्हें एक और जगह मिल सकती है जिसे एएफसी चैंपियंस लीग में प्लेऑफ राउंड खेलकर हासिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये पुर्तगाली फुटबॉल स्टार भारत में खेलने आ सकता है.