स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को दिनहदाड़े धमकी मिली है.दरअसल, बाइक पर सवार होकर आए दो आघात बदमाशों ने मेसी के ससुराल के पास मौजूद सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग की और अर्जेंटीना के खिलाड़ी के नाम धमकी भरा लेटर छोड़कर फरार हो गए.
11 रन और छह विकेट, 24 गेंदों में तहस-नहस हुआ कंगारू बैटिंग ऑर्डर, उमेश यादव ने बरपाई गेंद से आग
बदमाशों ने लेटर में लिखा, 'मेसी हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं. जेवकिन एक ड्रग डीलर है और वह तुम्हारा बचाव नहीं कर पाएगा'.बता दें कि पाब्लो जेवकिन रोसारियो शहर के मेयर हैं, जहां मेसी का ससुराल स्थित है. माना जा रहा है कि बदमाशों ने इस फायरिंग के जरिए मेयर जेवकिन को मैसेज देने का प्रयास किया है.