भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. छेत्री के पास इस कॉन्ट्रैक्ट को एक और साल के लिए बढ़ाने का ऑप्शन होगा.
छेत्री ने शनिवार को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान पर भारत की जीत के बाद कांतिरावा स्टेडियम में एक बैनर का अनावरण किया, जिसमें उन्होंने उस क्लब में बने रहने के बारे में बताया था. बता दें कि छेत्री 2013 में इस क्लब के अस्तित्व में आने के बाद से इसके कप्तान हैं. उन्होंने इस क्लब के साथ सात ट्रॉफी जीती हैं.
उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कहा, ‘मैंने कई बार बेंगलुरु एफसी के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि यह हमेशा खास लगता है. यह एक औपचारिकता है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अगले दो साल के लिए टीम के साथ रहूंगा.'
इस क्लब के साथ 10 सीजन के दौरान उन्होंने आई लीग (2014 और 2016) और फेडरेशन कप (2015, 2017) के दो-दो खिताब जबकि सुपर कप (2018), आईएसएल (2019) और डूरंड कप (2022) को एक-एक बार जीता है. इस टीम के लिए 250 से ज्यादा मैच खेल चुके छेत्री ने कहा, ‘इस शहर, क्लब और यहां के लोगों के साथ मेरा काफी गहरा संबंध बन गया है. एक फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर यह सब मिलना काफी खास है.'