12 सितंबर को कैलिफोर्निया में लॉन्च इवेंट में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की और एक्स पर उनके साथ की तस्वीरें पोस्ट कीं.
सिंधु ने इसे 'अविस्मरणीय पल' बताते हुए लिखा, 'मुझे अपने पास रखने के लिए धन्यवाद, टिम. शानदार एप्पल पार्क देखना और आपसे मिलना खुशी की बात थी! जब आप अगली बार भारत आएंगे तो मैं आपका बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार कर लूंगी.'
सिंधु ने वार्षिक एप्पल इवेंट को 'नवाचार, उत्साह, आश्चर्य और निश्चित रूप से एक शानदार बातचीत' करार दिया.
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन Simona Halep को बड़ा झटका! 4 साल के लिए हुई निलंबित