Federation Cup: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बुधवार को फेडरेशन कप 2024 में 82.27 मीटर के थ्रो के साथ मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
जबकि डीपी मनू, जो पहले तीन राउंड में लीड कर रहे थे, वे अपने आखिरी प्रयास में फाउल के बाद 82.06 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उत्तम पाटिल 78.39 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
नीरज ने कुछ दिन पहले दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल के साथ अपने सीजन की शुरुआत की थी. बता दें कि 3 साल बाद नीरज चोपड़ा की भारतीय धरती पर जेवलिन थ्रो के किसी इवेंट में पहली उपस्थिति थी. इससे पहले स्टार जेवलिन खिलाड़ी पिछली बार घरेलू टूर्नामेंट में मार्च 2021 में फेडरेशन कप में खेले थे.
IPL 2024: अभिषेक शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित हुए मार्करम, उनके भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. फिर 2022 में डायमंड लीग चैम्पियन और 2023 में वर्ल्ड चैम्पियन बने। उन्होंने साथ ही चीन में एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल भी बरकरार रखा. हालांकि, वह अभी तक 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. उनका व्यक्तिगत बेस्ट और नेशनल रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है.
(पीटीआई इनपुट)