उतार-चढ़ाव भरी फॉर्म से गुजर रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को जारी BWF वर्ल्ड रैंकिंग में पांच स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर खिसक गईं. चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए सिंधु मौजूदा सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खिताबी जीत के दौरान टखने में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ हो गया था.
Wrestlers Protest: यौन शोषण मामले में बृजभूषण को मिली अंतरिम जमानत, 20 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सिंधु की एक दशक से अधिक समय में यह सबसे खराब रैंकिंग है. वह पिछली बार जनवरी 2013 में 17वीं रैंकिंग पर काबिज थीं. यह भारतीय खिलाड़ी 2016 से टॉप 10 में शामिल थीं और अप्रैल 2016 में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग हासिल करने में सफल रही थीं. सिंधु को उम्मीद होगी कि वह अगले साल अप्रैल में खत्म होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय के दौरान फॉर्म हासिल कर लेंगी,
विशेषकर इंडोनेशिया के पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन कोच मोहम्मद हाफिज हाशिम की सेवाएं लेने के बाद. एचएच प्रणय भी पुरुष रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 10वें पायदान पर हैं. लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत क्रमश: 12वें और 20वें स्थान पर बने हुए हैं.