पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने एक बार फिर से देश का मान बढ़ाया है, जहां उन्होंने 2023 पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा जमाया. सुमित ने यहां जैवलिन थ्रो के F64 फाइनल इवेंट में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता.
उन्होंने 70.83 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस इवेंट में अपने देश को 5वां पेरिस पैरालंपिक कोटा भी दिला दिया.
बता दें कि सुमित ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में इसी कैटेगिरी में 68.55 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उनके अलावा भारत के पुष्पेंद्र सिंह ने भी इवेंट में 62.09 मीटर थ्रो के साथ F43 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.