भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. नागल एटीपी मास्टर्स इवेंट के सिंगल मैच को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. नागल ने दुनिया के 38वें नंबर के इटैलियन खिलाड़ी माटेओ अर्नाल्डी (Matteo Arnaldi) से पहला सेट 5-7 से गंवाने के बाद अगले दो सेटों को 6-2, 6-4 से जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया.
इस सीजन में नागल ने दूसरी बार टॉप 50 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है. इससे पहले उन्होंने सीजन की शुरूआत में मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुबलिक को मात दी थी. इसके अलावा उन्होंने मार्च 2021 में वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज चिली के क्रिस्टियन गारिन को हराया था.
बता दें कि नागल ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रवेश किया था. उनकी जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि इससे पहले 1982 में आखिरी बार भारतीय खिलाड़ी रमेश कृष्णन ने मोंटे कार्लो के मुख्य ड्रॉ के सिंगल्स इवेंट में जगह बनाई थी. हालांकि, वह शुरुआती दौर में हारकार बाहर हो गए थे. ऐसे में नागल ने जीत दर्ज करने के साथ ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. ऐसे में अब उनका सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा जो वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद हैं.
IPL 2024: धोनी को हराना चाहते हैं गौतम गंभीर, KKR के मेंटर ने दिल खोलकर की बात