Monte-Carlo Masters: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को एक और इतिहास रच दिया है. दरअसल, नागल ने वर्ल्ड रैंकिंग में 55वीं रैंकिंग वाले फेसुंडो डियाज़ अकोस्टा (Facundo Diaz Acosta) को 7-5, 2-6, 6-2 से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में एंट्री कर ली है.
नागल 42 सालों बाद मास्टर्स 1000 इवेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले 1982 में आखिरी बार भारतीय खिलाड़ी रमेश कृष्णन ने मोंटे कार्लो के मुख्य ड्रॉ के सिंगल्स इवेंट में जगह बनाई थी.
ऐसे में अब नागल की अगली परीक्षा अर्जेंटीना के एक और खिलाड़ी फेडेरिको कोरिया (Federico Coria) के खिलाफ होगी, जिनसे उन्हें सोमवार को भिड़ना है. अगर नागल मोंटे कार्लो के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल हो जाते हैं तो यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.
IPL 2024: आखिरकार हार्दिक पांड्या को मिली राहत, वानखेडे स्टेडियम में फैन्स ने नहीं की हूटिंग