भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एक नया इतिहास रच दिया है. वो यूरोपीय क्ले कोर्ट पर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रविवार को रोम में उच्च रैंक वाले डचमैन जेस्पर डी जोंग पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की. 25 वर्षीय नागल ने एटीपी एकल रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी से 100 से अधिक पायदान ऊपर डी जोंग को 6-3 6-2 से हराकर अपना तीसरा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता.
इससे पहले उन्होंने 2019 में ब्यूनस आयर्स में अपना पिछला एटीपी चैलेंजर खिताब जीता था. बता दें कि 347वीं वरीयता प्राप्त नागल ने 1 घंटे 43 मिनट में जीत अपने नाम की.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, Badminton Asian Championships में जीता गोल्ड