Chennai Open 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को खेले गए चेन्नई चैलेंजर एटीपी टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. सुमित ने इस खिताबी मुकाबले में इटली के लुका नारदी को 6-1 और 6-4 के सीधे सेट में हराया. इस जीत के साथ ही सुमित अपने करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में टॉप 100 सिंगल्स खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं.
इस रैंकिंग में सुमित 98वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साल 1973 में एटीपी की रैंकिंग का सिस्टम लागू होने के बाद से अब तक सिर्फ 9 भारतीय खिलाड़ी ही मेंस सिंगल रैंकिंग के टॉप 100 में अपनी जगह बना पाए थे. ऐसे में सुमित नागल इस रैंकिंग के टॉप 100 में शामिल होने वाले 10वें भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
इस टूर्नामेंट में सुमित ने अपने सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इससे पहले उन्होंने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डेलिबोर स्वेरसिना को 6-3, 6-4 के सीधे सेट में हराया था. जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सुमित ने चेक गणराज्य के डोमिनिक पालन पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी.
U-19 World Cup final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 254 रनों का लक्ष्य, गेंद से चमके राज लिंबानी