भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल इंडियन वेल्स मास्टर्स के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में जोरदार संघर्ष के बाद दक्षिण कोरिया के सियोंग-चान होंग से हार गए. सुमित नागल को 2-6, 6-2, 7-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भले ही नागल हांग से हार गए हों, लेकिन उन्होंने अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में जगह बनाकर 10 रैंकिंग अंक और 14,400 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि सुनिश्चित कर ली है.
इससे पहले, नागल ने सोमवार को इंडियन वेल्स मास्टर्स में अपने पहले मुकाबले में अमेरिकी वाइल्डकार्ड स्टीफन डोस्टानिक की चुनौती को सीधे सेटों में पार कर लिया था. भारत के नंबर 1 एकल खिलाड़ी ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में डोस्टानिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था.
बता दें कि नागल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले एक दशक में पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था.