भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास का एलान कर दिया है. सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इस एलान के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित तमाम खिलाड़ियों ने छेत्री को उनके करियर के लिए बधाई दी है.
विराट कोहली ने दिल की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा मेरे भाई मुझे तुमपर गर्व है. नीरज चोपड़ा ने लिखा, ' आप इंसपिरेशन हो. भारतीय स्पोर्ट्स में आपके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.' पीवी सिंधू ने लिखा, 'आपको रिटायरमेंट की बधाई कैप्टन'
बता दें कि सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. सुनील छेत्री ने 150 मैचों में अबतक कुल 94 गोल किए हैं.
सुनील छेत्री से आगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दई हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में वो गोल करने के मामले में तीसरे नंबर पर है.