टेबल टेनिस स्टार अचंत शरत कमल हाल ही में सभी सही कारणों से चर्चा में रहे हैं और अब, उन्हें एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है जो इससे पहले किसी भारतीय को नहीं मिला था.
भारतीय पेडलर वैश्विक टेबल टेनिस निकाय, अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग के लिए चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
कमल चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे. 187 वोट हासिल करने वाले कमल केवल रोमानिया की एलिज़ाबेता समारा से पीछे थे, जिन्होंने 212 वोट हासिल किए.
कमल, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 3 स्वर्ण पदक जीते थे, 2022-2026 तक उस आयोग में काम करेंगे, जिसमें कुल 8 एथलीट (4 पुरुष, 4 महिलाएं) हैं.
स्टार भारतीय पेडलर ने कहा कि वह इस सम्मान से अभिभूत हैं. कमल अकेले भारतीय हैं जिन्हें इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.
इसके अलावा, केवल दो दिन पहले, उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ के पहले एथलीट आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना गया था जिसके साथ ही वो राष्ट्रीय ओलंपिक निकाय के लिए चुने गए केवल 10 प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक बन गए हैं.