चेन्नई सुपर किंग्स और उनके कप्तान एमएस धोनी को पांचवां आईपीएल खिताब जीतने पर जमकर बधाई संदेश मिल रहे हैं. बधाई देने वालों में महिला पहलवान साक्षी मलिक का भी नाम शामिल है. उन्होंने जैसे ही धोनी को बधाई दी, वैसे ही उनका ट्वीट काफी वायरल हो गया.
Wrestlers Protest : इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे पहलवान, गंगा नदी में बहाएंगे मेडल
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमें खुशी है कि कम से कम कुछ खिलाड़ियों को वह सम्मान और प्यार मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं. हमारे लिए इंसाफ की लड़ाई अब भी जारी है.'
बता दें कि विनेश फोगाट ने मंगलवार को ऐलान किया कि पहलवान शाम को अपने मेडल गंगा नदी में फेंक देंगे और इंडिया गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.