भारतीय हाई जम्पर तेजस्विन शंकर ने बोस्टन में न्यू बैलेंस इंडोर ग्रैंड प्रिक्स में पूर्व विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहामास के डोनाल्ड थॉमस की कड़ी चुनौती को पार करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
शंकर की 2.26 मीटर की छलांग ने उन्हें 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता से आगे कर दिया, जिन्होंने 2.23 मीटर की छलांग लगाई थी.
2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले 24 वर्षीय शंकर ने अपने पहले चार प्रयासों में 2.14, 2.19, 2.23 और 2.26 मीटर की दूरी तय की.
Davis Cup 2023: वर्ल्ड ग्रुप II में खिसका भारत, मेजबान डेनमार्क ने 3-1 से दी मात