स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तीसरी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड को हराकर अपना छठा एटीपी फाइनल्स खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है.
सर्बिया के जोकोविच ने फाइनल में रूड को 7-5 6-3 से हराया और 2015 के बाद अपना पहला टूर्नामेंट जीता.
पैंतीस साल के जोकोविच इस खिताब को जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सात साल लंबा समय होता है. साथ ही यह बात कि मैंने सात साल इंतजार किया, इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है.’’
इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी, 47 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली.
बता दें कि इस साल वैक्सीनेशन का सबूत नहीं दे पाने की वजह से जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे.