Padma Awards Announced: भारत के टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना समेत खेल जगत से जुड़े 7 दिग्गजों को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस बात का ऐलान किया गया. 43 साल की उम्र में बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
जहां वे इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं. ऐसे में वे अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. बोपन्ना के अलावा इस लिस्ट में स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा का नाम भी शामिल है. जो एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत के लिए मेडल जीत चुकी हैं.
इन दो नामों के अलावा हरविंदर सिंह (हॉकी, कोच), सतेंद्र सिंह लोहिया (तैराकी, एथलीट), पूर्णिमा महतो (तीरंदाजी, पूर्व एथलीट), उदय विश्वनाथ देशपांडे (मल्लखांब, कोच), गौरव खन्ना (बैडमिंटन, कोच) को भी पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है.
विराट कोहली ने चौथी बार जीता वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में जमकर गरजा था बल्ला