देश में कुश्ती मामलों का प्रबंधन करने वाली तदर्थ समिति ने शनिवार को घोषणा की है वो 11 से 17 फरवरी तक ग्वालियर में नेशनल U15 और U20 चैंपियनशिप का आयोजन करेगी.
पैनल के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'ये कार्यक्रम रेसकोर्स रोड, LNUPE कैंपस, शक्ति नगर, ग्वालियर में प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में होने वाला है. लगभग 1200 पहलवान और 300 अधिकारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.'
भारतीय कुश्ती में सत्ता संघर्ष चल रहा है और तदर्थ पैनल और निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ दोनों ने अलग-अलग राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा की है.
डब्ल्यूएफआई ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूपी के गोंडा में 2023 आयु वर्ग के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की घोषणा की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने बहुत देरी से चुनाव होने के तीन दिन बाद 24 दिसंबर को फेडरेशन को निलंबित कर दिया. डब्ल्यूएफआई ने ये भी घोषणा की है कि वो 29 जनवरी से पुणे में सीनियर नेशनल की मेजबानी करेगा.