7 यूरोपीय टीमों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान LGBTQ कम्युनिटी की इस खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए इसके प्रतीक वन लव आर्म बैंड पहनने का फैसला लिया था. लेकिन फीफा के मुताबिक समलैंगिकता के खिलाफ कड़े कानूनी नियमों वाले मेजबान देश कतर में यह पहल टूर्नामेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी इसलिए फीफा ने इन यूरोपीय देशों को चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसा करने पर इन टीमों के खिलाफ कड़े काम उठाए जाएंगे.
लेकिन लगता है फीफा की इस चेतावनी का इन देशों पर कोई असर नहीं पड़ा है. बेल्जियम की विदेश मंत्री हद्जा लहबीब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. कनाडा के खिलाफ अपने देश के विश्व कप मैच के दौरान जब फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात की तो उस समय उन्होंने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहन रखा था.
वहीं जर्मनी के खिलाड़ियों ने फुटबॉल विश्व कप में टीम के पहले मैच से पूर्व तस्वीर खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए. इस तरह उन्होंने मेजबान देश में भेदभाव का विरोध करने के लिए आर्मबैंड पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा की.
Ronaldo पर लगा 50,000 पाउंड का जुर्माना, हिंसक आचरण की वजह से एसोसिएशन ने लगाया 2 मैचों का प्रतिबंध
अभी तो इस टूर्नामेंट का बस आगाज हुआ है. देखना दिलचस्प होगा कि और कितनी टीमें जर्मनी और बेल्जियम का इस पहल में साथ देती हैं.