तुर्की में आए भीषण भूकंप के 12 दिन बाद घाना के फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु को मलबे के नीचे मृत पाया गया है. 31 साल के अत्सु ने चेल्सी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व किया था.
Turkey earthquake: अभी भी लापता हैं फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु, एजेंट ने किया मिलने की खबरों को खारिज
क्रिश्चियन के फुटबॉल क्लब हैटेस्पोर के एजेंट ने जानकारी दी है कि उनकी बॉडी तुर्की के दक्षिणी प्रांत हताय में मलबे के नीचे पाई गई. अत्सु 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में लापता हो गए थे, जिसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी.
अत्सु ने घाना के लिए 65 मैच खेले, जहां उन्होंने 2014 वर्ल्ड कप और चार अफ्रीका कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट में ब्लैक स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया था.