तुर्की में आए भूकंप से मची तबाही से जान-माल का जमकर नुकसान हुआ है. इस जानलेवा भूकंप में तुर्की ने अपने एक होनहार फुटबॉलर को भी खो दिया है.
इस बात की जानकारी फुटबॉल क्लब Yeni Malatyaspor ने दी है. क्लब ने इस बार की पुष्टि की है कि भूकंप ने गोलकीपर अहमत इयूप तुर्कस्लान की जान ली है.
बता दें कि 28 साल के तुर्कस्लान का फुटबॉल करियर लगभग 10 साल का रहा, जहां उन्होंने 5 क्लबों के लिए 87 मैच खेले.
कबड्डी प्लेयर ने कोच पर लगाया रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर