यूक्रेन के रिटायर्ड टेनिस स्टार ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर डोलगोपोलोव ने फिलहाल चल रहे रूस-युक्रेन युद्ध के मद्देनज़र युद्ध में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक राइफल, हेलमेट और फ्लैक जैकेट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "हाय कीव, मैं अपने घर की रक्षा में मदद करने के लिए वापस आ गया हूं." उन्होंने कहा कि जब वह अपनी मां और बहन को युद्ध से बचाने के लिए तुर्की ले गए थे, उनकी मुलाक़ात एक पूर्व पेशेवर सैनिक से हुई जिससे उन्होंने राइफल चलाना सीखा. उन्होंने लिखा, "मैं एक हफ्ते में रेम्बो तो नहीं बन गया, लेकिन हथियार चला सकता हूं. यह मेरा घर है और हम इसकी रक्षा करेंगे."
33 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कलाई में चोट लग जाने पर पिछले साल मई में रिटायरमेंट ले ली थी. डोलगोपोलोव से पहले भी युक्रेन के कई खिलाड़ी रूस के खिलाफ हथियार उठा चुके हैं. 2013 में विंबलडन में रोजर फेडरर को मात देने वाले पूर्व टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोवस्की भी रूस से अपने देश की रक्षा करने के लिए युद्ध में शामिल हो चुके हैं.