भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुये अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया.
बोपन्ना अपने करियर में दूसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए हैं. न्यूयॉर्क में जीत के साथ, 43 साल और 6 महीने के रोहन बोपन्ना ने ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कनाडा के डैनियल नेस्टर के पहले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 43 साल और 4 महीने की उम्र में एक बड़े फाइनल में पहुंचे थे.
छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस साल विंबलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया.
US Open 2023: Carlos Alcaraz का मैच देखने अमेरिका पहुंचे MS Dhoni, जमकर वायरल हो रहा VIDEO