Wrestling: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के प्रमुख नेनाद लालोविक ने डब्ल्यूएफआई और आईओए सहित सभी हितधारकों से सहयोग की मांग की है. ताकि भारतीय पहलवानों को कुश्ती में व्याप्त अनिश्चितता से असुविधा न हो और वे ओलंपिक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रवेश कर सकें.
लालोविक ने आईओए के एड-हॉक पैनल को लिखे अपने पत्र में कहा कि अगर भारतीय ओलंपिक संघ "औपचारिक पुष्टि" देता है तो यूडब्ल्यूडब्ल्यू नए भारतीय कुश्ती महासंघ को मान्यता देने को तैयार है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह भी कहा कि उसे संजय सिंह के नेतृत्व में नवनिर्वाचित डब्ल्यूएफआई के बारे में 'अच्छी जानकारी' है और वह चुनाव के नतीजों की पुष्टि के लिए आईओए का इंतजार कर रहा है.
IOA: रघुराम अय्यर बने भारतीय ओलंपिक संघ के CEO, आईपीएल से रहा है गहरा नाता