बंगाल और फुटबॉल का रिश्ता अनोखा है. लेकिन डिएगो माराडोना के ‘खुदा के हाथ’ और लियोनेल मेस्सी की विश्व कप जीतने की अधूरी ख्वाहिश पूरी होने से बरसों पहले ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले ने बंगाल में इस खूबसूरत खेल के प्रति दीवानगी जगाई थी.
24 सितंबर 1977 को ईडन गार्डंस में मोहन बागान के खिलाफ न्यूयॉर्क कोस्मोस की तरफ से खेल रहे तीन बार के विश्व कप विजेता पेले क्लब के खिलाड़ियों की प्रतिभा के दीवाने हो गए थे. मोहन बागान ने फुटबॉल के इस सरताज को गोल नहीं करने दिया और लगभग 2-1 से मैच जीत ही लिया था लेकिन विवादित पेनल्टी के कारण स्कोर 2-2 से ड्रा हो गया था.
लेकिन पेले की यह इकलौती कोलकाता यात्रा नहीं थी. 2015 में, वह दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता आए थे. ब्राजील के प्रशंसक पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी पेले के सहज व्यवहार के कायल हो गए थे.
Pele passes away: फुटबॉल के जादूगर थे Pele, किया वो कारनामा जो Messi और Ronaldo भी नहीं कर पाए
उस वक्त पेले ने एक इवेंट में कहा था कि उन्होंने भारत आना स्वीकार किया क्योंकि वह देश के लोगों से प्यार करते हैं.