बृजभूषण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ जांच के लिए गठित की गई ओवरसाइट कमिटी के सदस्यों के नामों से पहलवान खुश नहीं हैं. जंतर-मंतर पर आंदोलन की अगुवाई करने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
पहलवानों का कहना है कि खेल मंत्रालय ने उनको आश्वासन दिया था कि ओवरसाइट कमिटी के सदस्यों के नामों को लेकर उनकी राय ली जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.बता दें कि सोमवार को स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने ओवरसाइट कमिटी के मेंबर्स के नाम का ऐलान किया था, जिसकी अगुवाई मैरी कॉम करेंगी.
मैरी कॉम के अलावा योगेश्वर दत्त, तृप्ती मुरगुंडे, राजेश राजागोपालन और राधिका श्रीमान को पांच सदस्यीय जांच कमिटी में रखा गया है.पहलवानों ने बृजभूषण सिंह और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर यौन शोषण और भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.