Wrestlers vs WFI: विनेश फोगाट ने कहा, 'मैं अपनी गाड़ी में दवाई लेने गई थी मेरी तबियत ठीक नहीं है मैंने इनसे बोला कि मैं 2 मिनट में वापस आती हूं लेकिन, इन्होंने गेट बंद कर दिया. मेरे को भी अंदर नहीं आने दे रहे थे बहुत मुश्किल से मैं अंदर आई हूं. जो महिला पुलिसवाली हैं उन्होंने भी धक्का-मुक्की करी हमारे साथ.'
Wrestlers vs WFI : गिरफ्तारी होने तक हम विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे- बजरंग पुनिया
विनेश फोगाट ने आगे कहा, 'ना पानी आने दे रहे हैं हमारे पास में और ना ही खान आने दे रहे हैं. शायद थोड़ी देर में ये टॉयलैट भी बंद कर देंगे. ना तो पुलिस हमें परमिशन दे रही है और ना ही एफआईआर लिख रही है हम जाएं तो जाएं कहां आखिरकार.'