भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जयपुर में भारतीय ओलिंपिक संघ की एडहॉक समिति द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता.
16 महीने बाद मैट पर वापसी करते हुए विनेश फोगाट ने फाइनल मुकाबले में ज्योति को हराकर एकबार फिर अपनी काबिलियत और उपयोगिता साबित की. विनेश फोगाट की इस जीत के बाद साक्षी मलिक ने उन्हें यह गोल्ड मेडल पहनाया. फोगाट के अलावा 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता अंशू मलिक ने फाइनल में सरिता मोर को हराकर 59 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल की.
एशियाई खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किए गए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में शामिल थी. इस आन्दोलन के खत्म होने के बाद विनेश दिसंबर में ट्रेनिंग पर वापस लौट आईं थी. ऐसे में 2 मिनट के अंदर ही ज्योति को हराते हुए विनेश ने अपनी ताकत और बेहतरीन गेम का परिचय दिया.
खेल मंत्रालय के इस फैसले से खतरे में पड़ा पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन, जानें इसकी वजह