Australian Open: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन ने सोमवार को नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक पर 7-6, 7-6 की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
बल्ले से उगली अर्जुन तेंदुलकर ने आग, Ranji Trophy में दिखा सचिन के बेटे का जलवा
43 साल के बोपन्ना करियर की सर्वोच्च वर्ल्ड नंबर 2 रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. क्यूएफ में एक जीत उन्हें वर्ल्ड नंबर 1 बना सकती है. इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी अब छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी से भिड़ेगी.