लियोनेल मेस्सी ने ऐसा कहा था कि फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल उनका आखिरी मुकाबला होगा, लेकिन 35 वर्षीय मेसी की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.
कतर में विश्व कप जीतने के बाद, मेस्सी ने कहा कि वह कम से कम "कुछ और" बार अर्जेंटीना के लिए खेलना जारी रखेंगे. ट्रॉफी जीतने के बाद, मेस्सी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि वह अपना करियर इसके साथ समाप्त करना चाहते थे क्योंकि यह एक ट्रॉफी थी जो उनके पास नहीं थी और वह अब और कुछ नहीं मांग सकते.
उन्होंने कहा,"मैं कोपा अमेरिका और अब विश्व कप जीतने में सक्षम था, जिसके लिए मैंने बहुत संघर्ष किया था. मुझे यह मेरे करियर के अंत में मिला है. लेकिन मुझे फुटबॉल से प्यार है और मैं वर्ल्ड चैंपियन की तरह कुछ और मैच खेलना चाहता हूं."
मेस्सी ने 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में चिली से मिली हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था, लेकिन जल्द ही अपने विश्व कप के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने वापसी की.
बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में, मेस्सी ने 7 गोल किए और 4 में असिस्ट किया जिसकी मदद से अर्जेंटीना को 1986 के बाद से अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही.