चीन के जियांग्सू प्रांत की 6 साल की शाओ शिशियान ने सिंगापुर में वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन (WCA) रूबिक क्यूब इंटरनेशनल ओपन में 3x3x3 रूबिक क्यूब को 5.97 सेकंड में सॉल्व करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. शाओ रूबिक क्यूब को 6 सेकंड के भीतर सॉल्व करने वाली पहली महिला रूबिक क्यूब सॉल्वर बन गई हैं.
शाओ शिशियान ने 3 साल की उम्र से ही रूबिक क्यूब को सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने इसे अपना शौक बताते हुए कहा कि वह रुबिक्स क्यूब को सॉल्व करने में रोजाना 2-3 घंटे का समय देती हैं.
FIFA World Cup 2034: सऊदी अरब करेगा विश्व की मेजबानी, फीफा अध्यक्ष ने किया कन्फर्म
शाओ शिशियान की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने कहा, "यह मेरी उम्मीदों से परे था कि उसने इतनी कम उम्र में विश्व रिकॉर्ड बनाया. सच में, मुझे ऐसा लगा जैसे घर लौटने के बाद कुछ दिनों तक हम एक सपने में जी रहे थे."