2011 के वनडे वर्ल्ड कप में एक जोरदार जीत से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक रोमांचक उलटफेर तक, ऐसा लगता है कि आयरलैंड ने इंग्लैंड को बड़े टूर्नामेंट में परेशान करने की आदत बना ली है. टीम ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया.
पहले गेंदबाजी करने के जोस बटलर के फैसले के बाद कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन बनाकर आयरलैंड को एक ठोस शुरुआत दी. लेकिन मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन की धारदार गेंदबाजी ने मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई और आयरलैंड को 157 के स्कोर पर ही रोक दिया.
इसके जवाब में वनडे चैंपियन टीम ने शुरुआती ओवरों में ही झटके खाए और उसने 29 के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट खो दिए. जब इंग्लैंड 105/5 के स्कोर पर पहुंच चुका था और मोईन अली क्रीज पर जमे हुए थे, तब भी फैंस की इंग्लैंड से उम्मीदें बाकी थीं. लेकिन बारिश की वजह से बाकी का खेल धुल गया. जहां इंग्लैंड को पहले 10 ओवरों में स्लो ओवर रेट के लिए दंड मिला, वहीं बारिश ने आयरलैंड को एक खास जीत का स्वाद चखाया.