सोमवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जापान की हॉकी टीम को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी टीम की जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, मैच के बाद टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम को साथ करके लोगों से जमकर तारीफ पाई है.
Asian Champions Trophy: टीम इंडिया की हुई सेमीफाइनल में एंट्री, साउथ कोरिया को दी 3-2 से मात
इसका वीडियो हॉकी इंडिया ने शेयर किया है और यह जमकर वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है कि जब टीम ने ऐसा कुछ किया है. टीम और उनके फैन्स ने इससे पहले कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भी सफाई से दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
मैच की बात करें तो मलेशिया ने जापान की आखिरी क्षणों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को 3-1 से जीत दर्ज की. टीम को इस जीत का फायदा हुआ और वह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई.
मलेशिया की तरफ से नजमी जाजलान (13वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर), अशरन हमसानी (37वें) और शेलो सिल्वरियस (59वें मिनट) ने गोल दागे. जापान ने गोल करने के कई मौके गंवाए. उसके लिए एकमात्र गोल निवा ताकुमा ने 59वें मिनट में किया. इस जीत से मलेशिया के तीन जीत और एक हार से नौ प्वॉइंट्स हो गए हैं.