भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा कि किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ है. अगर हुआ है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. बृजभूषण सिंह ने कहा कि इसमें किसी बड़े आदमी का हाथ है, किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है और ये साजिश है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है. कोई तो होना चाहिए.
दरअसल बुधवार को भारत के कई दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए. इनमें स्टार पहलवान विनेश फोगाट द्वारा लगाया गया यौन शोषण का आरोप प्रमुख है.