Paris Olympics 2024: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने घोषणा की है कि पेरिस खेलों के लिए पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके पहलवानों के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा. संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुष्टि की, "सिलेक्शन कमेटी में मौजूद सभी सदस्यों ने निर्णय लिया गया कि जिसे भी कोटा मिलेगा वह पेरिस ओलंपिक के लिए जाएगा.'
यह घोषणा का उन पहलवानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिन्होंने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. विनेश फोगाट जिनकी 53 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने की आकांक्षा थी, उन्हें अब सुरक्षित कोटा के अनुसार 50 किग्रा वर्ग में भाग लेना होगा. जिसके चलते अंतिम पंघाल 53 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
IPL 2024 में ही लगेगा MS Dhoni के करियर पर ब्रेक? माही के भविष्य को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया पेरिस खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि अमन सहरावत ने 57 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल किया हैं, जिससे वह पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं.
ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भारतीय पहलवानों की लिस्ट;
महिला 50 Kg: विनेश फोगाट
महिला 53 Kg: अंतिम पंघाल
महिला 57 Kg: अंशू मलिक
महिला 68 Kg: निशा दहिया
महिला 76 Kg: रीतिका हुडा
पुरुष 57 Kg: अमन सहरावत
डब्ल्यूएफआई द्वारा ट्रायल से छूट देने का यह फैसला सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव का प्रतीक है, जो इन पहलवानों द्वारा अपने प्रदर्शन के माध्यम से हासिल किए गए कोटा के महत्व पर जोर देता है.