लगातार पांचवें विम्बलडन खिताब की ओर कदम बढाते हुए नोवाक जोकोविच ने पुरूष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना स्पेन के युवा कार्लोस अलकाराज से होगा.
23 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच ने जानिक सिनेर को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया.
वह ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल टेनिस इतिहास में 35वीं बार फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज ने तीसरी रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से मात दी.
36 वर्ष के जोकोविच की नजरें 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है जबकि स्पेन के 20 वर्ष के अलकाराज अगर जीतते हैं तो पिछले साल अमेरिकी ओपन के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा.