Womens World Boxing Championships: भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने कोलंबिया की इंग्रिड वालेंसिया को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. निखत जरीन की इस जीत ने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया है.
Cristiano Ronaldo रच सकते हैं इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
इससे पहले मुक्केबाज नीतू घंघास ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. बता दें कि लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में उतरेंगी। उनका मुकाबला चीन की ली कियान से होगा उनकी जीत भारत के पदक जीत की उम्मीदों को और पक्का करेंगी.